संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बैंक से रुपये निकाल घर लौट रही महिला से दिन- दहाड़े बाइक सवार उच्चको ने झपटा मार चालीस हजार रुपये ले चंपत हो गए। मामला बनियापुर मुख्य बाजार के समीप स्थित बनियापुर अमाव सड़क की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी 50 वर्षीया ललिता देवी मुख्य बाजार बनियापुर स्थित पीएनबी शाखा बनियापुर से सोमवार की दोपहर बाद रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी।तभी एक बाइक पर सवार दो उच्चके पीछे से आकर झपटा मार महिला का बैग छीनकर आगे की तरफ फरार हो गए। महिला चीखती-चिल्लाती रही। इससे पहले की आसपास के लोग इकठ्ठा होते तबतक उच्चके आसानी से निकल गए। इधर पीड़ित महिला बनियापुर थाने पहुँच थानाध्यक्ष के समक्ष अपनी आपबीती सुनाते हुए लिखित शिकायत की है। महिला का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी। इस दौरान एनएच 331 पर पैगम्बरपुर पोखरा, बनियापुर मुख्य बाजार सहित कई अन्य स्थानों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। इधर इस तरह की घटना को लेकर व्यवसायी वर्ग एवं आम लोग सकते में हैं। लोगों में अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर भय एवं दहशत का माहौल कायम है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा