मृतुंजय तिवारी की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। भेल्दी में छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्रा समेत 8 लोग जख्मी हो गए। जिसमें कई परीक्षार्थी भी शामिल है।गड़खा सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर उपचार हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र छोटू कुमार और विक्की कुमार तथा विनय कुमार सिंह के पुत्र युवराज कुमार छपरा से मैट्रिक के परीक्षा देकर बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही भेल्दी के राजा चौक पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिसमें तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में सीएचसी गड़खा पहुंचाया जहां उनका इलाज हुआ।तीनो को चिंताजनक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। वहीं तकिया गांव के समीप एक अन्य सड़क दुर्घटना में सोनहो गांव के विश्वजीत कुमार ,मुकेश साह के पुत्र मुकेश कुमार एवं तकिया निवासी सुजीत कुमार शामिल है। गड़खा सीएचसी में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वही कटसा के समीप साइकिल और बाइक की ठोकर में एक युवक एवं एक छात्रा घायल हो गई।दोनों का निजी क्लीनिक में इलाज हुआ।घायल युवक मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राहुल कुमार बताया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा