संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। पुलिस सप्ताह के अवसर पर प्रथम दिन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप कन्हौली स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली के प्रांगण मे अलग-अलग विद्यालयो के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत वैश्विक महामारी, स्वच्छता,नल जल, पर्यावरण की शुद्धता आदि विषयो पर पेंटिंग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कोविड 19 से सुरक्षा,स्वछता ,नलजल योजना पर उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए चयनित पांच छात्र/छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।जिसमे बीरबल कुमार प्रथम,नीतीश कुमार द्वितीय,बसर अली तृतीय,अनुराधा कुमारी चतुर्थ एवं राधिका कुमारी को पांचवा पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान करते हुए पुलिस सप्ताह कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।वही थानाध्यक्ष ने शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते कोरोना से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए मास्क का प्रयोग,सोसल डिस्टेंसिग रखने की सलाह देते हुए दवाई और कडाई दोनों पर ध्यान देने की बाते कही।मौके पर दिलीप रस्तोगी,मधुमिता कुमारी राजकिशोर प्रसाद,मनोज सिंह,राम पूजन यादव सहित कई शिक्षकगण शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा