संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। धान अधिप्राप्ति की तिथि समाप्त होने के बाद भी दर्जनों किसानों के धान की खरीदारी नहीं हो सकी है। जिससे किसान परेशान दिख रहे है। बताया जाता है कि 21 फरवरी तक ही सरकारी क्रय केंद्र पर धान खरीदारी के लिये समय निर्धारित की गई थी।जिसको लेकर सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय और लौवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश गिरी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर पैक्स के खातों में रुपये भेजने की मांग की है।ताकि शेष बचे किसानों के धान की खरीदारी की जा सके।दिये पत्र में पैक्स अध्यक्षों ने इस बात का उल्लेख किया है कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति के तहत पंचायतों में किसानों से बढ़-चढ़कर खरीदारी की गई है।बावजूद इसके अभी भी बहुतेरे किसानों के धान की खरीदारी नही हो सकी है।जहाँ प्रतिदिन पैक्स गोदाम पर पहुँच इन किसानों द्वारा धान बेंचने की इच्छा जाहिर की जा रही है।इधर पिठौरी पंचायत के संतोष कुमार सिंह,सुधीर शर्मा,रामानंद सिंह,नरेंद्र पाल सिंह,रमावती देवी सहित दर्जनों किसानों ने भी डीसीओ को आवेदन दे शेष बचे किसानों के धान खरीद के लिये प्रक्रिया शुरू करने की आग्रह की है।मालूम हो कि पिठौरी पैक्स को हरपुर पैक्स से टैग किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा