पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन मेला शिव मंदिर के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई जिसमें मंतोष कुमार पिता-रामसागर भगत को हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल बीआर-04बी 3042 के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।वही गिरफ्तार युवक से मोटरसाइकिल के कागजात की मांग की गई तों कोई भी कागजात पेश नही किया जा सका,जिससे मोटरसाइकिल चोरी की प्रतीत हुई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।वही मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार युवक के परिजनों ने बताया कि बाढ़ के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ रूपये में उसके पास बंधक के रूप में मोटरसाइकिल दी गई थी जो देने वाला अभी तक वापस लेने नही पहुंचा हैं।वैसे उसी इलाके से पिछ्ले सप्ताह दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था वही एक फरार हो गया था। पुलिस उस फरार की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है कि उसी इलाके से फिर से चोरी की मोटरसाइकिल मिलने से पुलिस इसको अपनी बड़ी सफलता बता रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी