राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2021 की अंतिम दिन की परीक्षा बिना किसी छात्र के निष्कासन के 2 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि संस्कृत विषय की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी अपने आप में थोड़ा परेशान दिखें। प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं जिसमें नगरा में बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सोमवार को इस परीक्षा में बीवीराम उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 637 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं द्वितीय पाली में 629 परीक्षार्थियों में से 8 अनुउपस्थित रहे। वहीं राणा प्रताप उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला में प्रथम पाली में 588 परीक्षार्थियों में से 42 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में है 574 परीक्षार्थियों में से मात्र 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं 8 मार्च को होन वाली सामाजिक विज्ञान की रद्द परीक्षा का की तैयारी में परीक्षार्थी जुटने की बात बता रहे है। उक्त बातों की जानकारी नगरा परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्रा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला के दंडाधिकारी मेराज आलम के द्वारा दी गई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण