राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। खेलो बिहार पुलिस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अमनौर के बीआरसी परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुई। जिसमें निजी सरकारी संस्थानों के प्रथम से 12वी कक्षा के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, के देख रेख में प्रतियोगिता हुई, दर्जनों नियोजित शिक्षक वीक्षण कार्य मे सहयोग किया। दो घण्टा में छात्र बाल विवाह,दहेज प्रथा, मद्द निषेध, सड़क दुर्घटना पर चित्र बनाकर रंग भरा, इस प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्र भाग लिए।ट्रोइग टीचर सुधीर कुमार, नीरज शर्मा, बीआरपी हरिवंशी जी ने बच्चे द्वारा बनाये गए पेंटिंग का मूल्यांक किया। जिसमें 9वी से 12वी के प्रतिभागियों में न्यू विजन क्लासेस की छात्रा साक्षी पांडेय,प्रथम स्थान प्राप्त की वही दुतीय स्थान हाई स्कूल अमनौर के मधु कुमारी को मिली, बिंदिया कुमारी हरि जी उच्च बिद्यालय अपहर की छात्रा तृतीय स्थान प्राप्त की है। वही 6 वी वर्ग से 8वी वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान कन्या मध्य बिद्यालय अमनौर के प्रियंका कुमारी को प्राप्त हुई,मिडिल स्कूल पटराही खुर्द के खुशी कुमारी दुतीय स्थान पर रही,तृतीय स्थान कन्या पाठशाला के नीतू कुमारी को मिला।प्रथम से पांचवी वर्ग में प्रथम स्थान मेघा पब्लिक स्कूल के गीतांजलि को मिला, द्वतीय स्थान मेघा चावला को प्राप्त हुई जबकि डीएवी स्कूल के अश्मित कुमार तृतीय स्थान को प्राप्त किया। इस दौरान विश्व मोहन राम ने कहा कि पुलिस व आम आदमी के आपसी समन्वय स्थापित करने के साथ युवाओ छात्रों को मध निषेध, दहेज प्रथा, सड़क दुर्घटना, बाल विवाह पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है।सफल छात्रों को परितोषित बितरण कर समानित करने की बात कही। मौके पर समाजसेवी व पत्रकार कुलदीप महासेठ, समन्वयक शहजादा खान, तारकेश्वर प्रसाद, शिक्षक प्रभात सिंह, अनिल सिंह, शम्भू नाथ प्रसाद, मुकेश राय, समाजसेवी रनधीर कुमार, सतीश राम, अजय शर्मा, समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण