- दो सप्ताह तक विद्युत आपूर्ति में होगी कमी
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में विधुत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी की खबर बिजली विभाग के तरफ दी जाने वाली हैं।आनेवाली अत्यधिक गर्मी के मौसम को देखते हुए मशरख -चैनपुर ग्रिड में पॉवर ट्रांसफार्मर का क्षमता विस्तार 20 MVA से 50 MVA किया जाना सुनिश्चित हुआ है। बुधवार को पॉवर ट्रांसफार्मर मशरख पहुचने जाएगा इसके लिए 24/02/21से लेकर 7/03/21 तक पॉवर ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन का काम शुरू होगा। पहले दो दिनों में पहले वाले 20 MVA के ट्रांसफार्मर का वहा से हटाया जायेगा उसके बाद उस जगह पर नये 50 एमभीए को लगाया जाएगा। चार्जिंग के बाद इंजीनियरों की टीम आकर टेस्टिंग करेगी। फिर ट्रांसफार्मर को चालू किया जायेगा।इन दिनों में 24 फरबरी से 7 मार्च तक बनियापुर ,लह्लादपुर,तरैया का विधुत आपूर्ति इस ग्रिड से नही होगी बल्कि उन्हें दुसरे श्रोत से दी जाएगी।मशरख ,इसुआपुर ,पानापुर ,उसरी बाजार पॉवर हाउस को बिजली इसी ग्रिड से दी जाएगी।परन्तु बिजली आपूर्ति सभी जगहों पर होग रोटेशन के आधार पर होगी । विधुत वितरण में कुछ परेशानी हो सकती है। विधुत उपभोक्ता बिजली आपूर्ति से जुड़े सभी काम विधुत आपूर्ति रहते ही सुनिश्चित कर लें। पानी का भंडारण अवश्य कर लें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी