संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। दावा आपत्ति के बाद भी मतदाता सूचि में गड़बड़ी की सुधार नहीं किये जाने पर परेशान आवेदकों ने प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन दे सुधार की मांग की है। मामला प्रखण्ड के हरपुर पंचायत के वार्ड 6 का है।जहां वार्ड क्रियान्वयन प्रबन्ध समिति के सचिव रंजन कुमार पांडेय तथा उनके परिजनों का नाम मूल वार्ड से हटाकर दूसरे वार्ड में कर दिया गया है। एक ही परिवार के दो लोगो का नाम वार्ड 3 में दर्ज किया गया है। आवेदक ने बताया है कि यदि उनका तथा उनके परिवार का नाम मूल वार्ड में स्थानांतरित नहीं किया गया जाता है, तो किसी भी प्रकार की क्षति का जिम्मेवार सम्बन्धित अधिकारी होंगे। बताया गया है कि वृद्ध माता का नाम वार्ड 6 में है। जबकि वार्ड सचिव रंजन पांडेय का नाम वार्ड 5 में दर्ज किया गया है। मामले की शिकायत वार्ड सचिव ने देते हुए बताया है कि मतदाता सूचि 2016 के अंतिम प्रकाशन के अनुसार वह वार्ड 6 का स्थायी निवासी है। परंतु मतदाता सूचि प्रारूप 2021 में उनका नाम वार्ड 5 में किया गया है। वहीं उनकी भाभी व पत्नी का नाम वार्ड 3 में कर दिया गया है। मतदाता सूची प्रकाशन के बाद गड़बड़ी उजागर होने पर मामले की शिकायत प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडियो सुदामा प्रसाद सिंह से की गई। बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि यह लिपिकीय त्रुटि की वजह से हुआ है। जिसे जल्द ही सुधार करा लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा