संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिधुत विभाग द्वारा अभियान चलाकर निर्धारित से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले एक दर्जन से अधिक उपभगताओं का बिधुत बिच्छेद कर दिया गया। अभियान का नेतृत्व जेई पवन कुमार ने किया। जेई ने बताया कि अभियान के तहत पुछरी गांव के गौरीशंकर प्रसाद, उमरावती देवी, गीता देवी, शिवसागर शर्मा, वसंती देवी, सुरेंद्र राम, राजकिशोर मांझी, श्रीराम सिंह सहित दर्जन भर से अधिक उपभोगताओं का कनेक्शन काटा गया।सभी उपभोगताओं पर निर्धारित से अधिक का विपत्र बकाया था। जेई ने बताया कि निर्धारित से अधिक का बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगता अबिलम्ब अपना विपत्र जमा करे। अन्यथा विभागीय निर्देशानुसार अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है। मौके पर जे एल एम सहदेव कुमार, मानवबल बीरबहादुर मिस्त्री, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज चतुर्वेदी,मुकेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राजकिशोर गिरी सहित सभी संबंधित कर्मी मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा