संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बेदौली पंचायत के नदौवा सामुदायिक भवन पर बुधवार को दोपहर बाद विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिबृत जनसेवक शिवनाथ कुमार श्रीवास्तव को बिदाई दी गई। मालूम हो कि जनसेवक गत 31 जनवरी को सेवानिबृत हुए थे।जो बनियापुर के बेदौली पंचायत में जनसेवक थे। साथ ही बिगत सात वर्षों से बनियापुर में कार्यरत थे। मौके पर उपस्थित बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने जनसेवक के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तब्य के प्रति ईमानदार और काम के प्रति हमेशा लगनशील रहने की बात कही। वही बीपीआरओ अनवार अहमद ने भी जनसेवक के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन बेदौली पंचायत के मुखिया बेबी देवी के सौजन्य से किया गया। जहाँ उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रवींद्र कुमार राम ने जनसेवक के सम्मान में कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान पंचायत का उत्तरोत्तर विकास हुआ है। साथ ही सभी कार्यो को समय पर निबटारा करना इनकी कार्यशैली में शामिल रहा। इस दौरान जनसेवक को फूल-माला पहनाकर अंगवस्त्र और भेंट स्वरूप उपहार भी प्रदान की गई। मौके पर पंचायत सचिव उमेश कुमार, बीपीआरओ अनवार अहमद सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इधर पदाधिकारियों और सहकर्मियों से मान-सम्मान पाकर सेवानिबृत जनसेवक काफी अभिभूत दिखे और सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियो को धन्यवाद दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा