रांची, (एजेंसी)। राउरकेला से हटिया आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रहे दो लड़कों के मोबाइल पर बार-बार आ रहे मैसेजों ने उनकी पोल खोल दी। दोनों साइबर अपराधी निकले। आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार दोनों लड़कों के मोबाइल पर थोड़ी-थोड़ी देर में रुपए आने का मैसेज आ रहा था। कभी 10 हजार तो कभी पांच हजार रुपये आने के मैसेज आने के मैसेज आ रहे थे। इस पर नजर पड़ी तो आरपीएफ कर्मियों को शक हुआ। उन्होंने दोनों लड़कों से पूछताछ की। दोनों ने किसी अपराध में शामिल होने से इनकार किया। जब उनसे मोबाइल पर बार-बार आ रहे रुपयों के मैसेज के बारे में पूछा गया तो उनके जवाब से आरपीएफ कर्मियों का शक और बढ़ गया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ हुई तो दोनों लड़कों ने खुद के साइबर अपराधों का खुलासा कर दिया।
दोनों लड़के से आरपीएफ को जानकारी मिली कि वे भोले- भाले लोगों को फंसा कर आॅनलाइन अपराध करते हैं। उनके अकाउंट से पैसे उड़ाते हैं। इसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने रांची के चुटिया थाना प्रभारी को फोन कर इसकी जानकारी दी। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनोंं से पूछताछ कर रही है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस