पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में गुरूवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन के लिए ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार जेशवाल ने उपस्थित ग्रामीण चिकित्सकों को बताया कि भारत सरकार ने 2021 वर्ष को कालाजार की समाप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया है। मौके पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि पिछले वर्ष 11 मरीज मिले थें वही इस वर्ष भी 4 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है किसी मरीज को 15 या उससे अधिक दिन तक बुखार रहता है तो उसे अविलंब अस्पताल भिजवाएं ताकि मरीज का समुचित जांच और इलाज हो सके ।मरीज के सही समय पर जांच एवं इलाज की बदौलत ही हम कालाजार जैसी बीमारी को रोक सकते हैं ।उन्होंने बताया कि कालाजार मरीज को सरकार द्वारा 7100 रुपये भी दिए जाएंगे। वही उन्होंने बताया कि चिकित्सीय विशेषज्ञों के अनुसार कालाजार वेक्टर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा बालू मक्खी से होता है।इसका ग्रामीण स्तर पर उपचार संभव नहीं है। मरीज को अस्पताल लाना पड़ता है।मौके पर प्रखण्ड स्वास्थ्य परवेज रजा,नेसाब आलम, प्रखंड़ स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार मौजूद रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम