भदोही (उत्तर प्रदेश), (एजेंसी)। भदोही जिले के दुगार्गंज इलाके में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने कहासुनी के बाद पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। दुगार्गंज थाने के प्रभारी रामजी यादव ने बृहस्पतिवार को बताया किवारदात रामनगर गांव में बुधवार की रात उस समय हुई जब बनवारी मुसहर शराब के नशे में घर पहुंचा।उन्होंने बताया कि मुसहर की शराब पीने को लेकर पत्नी मुलैना (60) से कहासुनी हुई जिस पर उसने लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने ईंट से मुलैना के चेहरे पर वार किया और जब तक उसे पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
उन्होंने बताया कि बनवारी ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब बनवारी का बेटा राजेश घर आया तो उसने मां के बारे में पूछा जिस पर उसने पूरी घटना बताई और भाग गया। यादव ने बताया कि इस मामले में राजेश कीतहरीर पर बनवारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत