राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा पंचायत के हरदी छपरा गांव में संत शिरोमणि रविदास की जयंती मनाई गई। जयंती के मुख्य अतिथि अतिपिछड़ा जद(यू.) के बिहार प्रदेश सचिव ने संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर फुल चढ़ाने के बाद कहा की दुनिया भर के संत महात्माओं में संत रैदास को विशिष्ट स्थान प्राप्त है। संत रविदास जी ने बहुत विनम्रता और दृढ़ता के साथ यह कहने की साहस किया कि केवल हम भक्तों को ईश्वर की जरूरत नहीं बल्कि ईश्वर को भी हमारी जरूरत है। इस तरह वो भक्त और भगवान के बीच परस्पर प्रेम और विश्वास लोकतांत्रिक धागा विकसित करते हैं। संत रैदास घृणा वैमनस्य, क्षुद्रता व वर्ग-भेद से मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते थे। मौके पर संजय राम, छोटू कुमार, दिलीप गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, अमरनाथ प्रसाद, दिलीप गुप्ता,दीनबंधु राम, उमा देवी, सोनू राम,रम्भादेवी,रानी देवी, मो.नूर आलम, मनोज राम, जितेंद्र कुमार व अन्य लोग मौजूद रहें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि