- फाइनल मैच में बनियापुर की टीम और खोदाईबाग टीम के होगी आमने-सामने
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित क्रीड़ा मैदान में डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी, बनियापुर द्वारा प्रायोजित और क्षत्रिय क्रिकेट क्लब बनियापुर के सौजन्य से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। फाइनल मैच बनियापुर की टीम और खोदाईबाग टीम के बीच होगा। जिसको लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। क्लब के मुख्य कार्यकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि फाइनल मैच का उदघाटन सारण एसपी संतोष कुमार और स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह के द्वारा किया जाएगा। जबकि पुरस्कार वितरण मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के द्वारा की जाएगी। फाइनल मैच को भब्य और आकर्षक बनाने के लिये बल्ब के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से खेल मैदान में जुटे है।मुख्य व्यवस्थापक पंकज सिंह ने बताया कि फाइनल मैच में दर्शकों के लिये पुरस्कार की व्यवस्था के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर पंकज सिंह, शशिशेखर सिंह, रविन्द्र कुमार, सूरज ठाकुर सहित सभी सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा