रिविलगंज (सारण)। छपरा-बलिया-19 मुख्य पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला के पास अनियंत्रित ट्रक ने शनिवार की रात बाइक सवार युवक को कुचल दिया। युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों व ग्रामीणों ने एनएच-19 सड़क को जाम कर दिया। मृतक युवक की पहचान छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मगाईडीह निवासी कालिका मांझी के 19 वर्षीय पुत्र झरिमन मांझी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक बैजुटोला गांव में ट्रैक्टर चलाता था और इनई पंचायत के मुबारकपुर गांव निवासी जितेंद्र मांझी अपने बहनोई के यहां शादी समारोह में जा रहा था। उसी दौरान सेंगरटोला में घटना हुई। बताया जाता है की युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक के मृत्यु की खबर सुन पूरा परिवार दहाड़ मारकर रो रहा है। मौके पर पहुचीं रिविलगंज थाना पुलिस को मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि