छपरा (सारण)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन एक मार्च 2021 को पार्टी ने विकास दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष मुख्यमंत्री का 70वां जन्मदिन है।
उक्त बातें जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार महतो ने संवाददाता सम्मेलन मे कही। श्री महतो ने कहा कि पार्टी का निर्देश है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष, वरीय साथी, लोकसभा प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, सभी प्रखण्ड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप मे मनाएं। साथ ही सरकार द्वारा चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का काम करें। मुख्य रूप से संवाददाता सम्मेलन में राज्य परिषद सदस्य चंद्रभूषण पंडित, प्रदेश सचिव शिक्षक प्रकोष्ठ महेश सिंह, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर राम, जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मोहम्मद फिरोज मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा