कोरोना वायरस से जंग के लिए रेलवे तैयार किया 12 डिब्बों का आइसोलेशन ट्रेन
छपरा(सारण)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए रेलवे ने कमर कस ली है। छपरा जंक्शन पर 12 डिब्बों का ट्रेन तैयार है। यह सामान्य नहीं आइसोलेशन ट्रेन है। ऑक्सीजन, बेड समेत अन्य सुविधाओं से युक्त यह विशेष ट्रेन कोचिग डिपो में रखा गया है। स्थानीय प्रशासन की डिमांड पर इसे स्टेशन पर लाया जाएगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल की ओर से छपरा जंक्शन पर 12 तथा मड़ुआडीह में 20 कोच का आइसोलेशन ट्रेन बनाया गया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 217 डिब्बों का आइसोलेशन ट्रेन तैयार किया गया है। जब जहां मांग की जाएगी, वहां पर आइसोलेशन ट्रेन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस ट्रेन में कोरोना वायरस संक्रमित या संदिग्ध व्यक्तियों को रखने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं हैं।
उपलब्ध सुविधाएं
– ऑक्सीजन सिलेंडर
-चिकित्सक तथा पारा मेडिकल स्टाफ के लिए केबिन
– शौचालय
– स्नानघर
– पंखा
-स्लाइन स्टैंड
– भर्ती किए गए लोगों का सामान रखने का जगह
-मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट पूर्ण रूप से संक्रमणरोधी है आइसोलेशन ट्रेन
मच्छरों तथा कीटाणुओं का प्रवेश रोकने के लिए सभी खिड़कियों पर लगा जाली
आइसोलेशन ट्रेन को पूरी तरह संक्रमण रोधी बनाया गया है। रेलवे ने यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बनाने के पहले तथा बाद में पूरी तरह सैनिटाइज किया गया है। इसे हवादार बनाया गया है। मच्छरों तथा कीटाणुओं का प्रवेश रोकने के लिए सभी खिड़कियों पर जाली लगाई गई है। एक डिब्बे में आठ मरीजों को रखा जा सकेगा। इसमें एक शौचालय इंडियन और एक शौचालय विदेशी मॉडल का है। सभी बॉयो टायलेट हैं, जिससे गंदगी फैलने की कोई गुंजाइश नहीं है।
रेलवे ने शुरू की कर्मचारी देख -भाल योजना
लॉकडाउन की अवधि में रेलवे कर्मचारियों के कल्याण के लिए विभाग ने कर्मचारी देख -भाल योजना मंगलवार को शुरू की। मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए निरंतर अग्रणी रहकर रेलवे कर्मचारी अपनी सक्रिय सहभागिता का निर्वहन कर रहे हैं। इस लिए कार्मिक विभाग की ओर से आठ वेलफेयर इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी विभागों के कर्मचारियों से बात करके उनका हाल चाल जानेंगे। कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य ,राशन,खर्च के लिए राशि एवं आवश्यक दवाओं की व्यवस्था करेंगे । कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप का लाभ बताया जा रहा है उन्होंने बताया कि 565 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने एप डाउनलोड किया है। इस दौरान कर्मचारियों से सीधे अथवा दूरभाष के माध्यम से संवाद कर कोरोना वायरस से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा