मुंबई, (एजेंसी)। कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी मुद्रा की निकासी से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरूआत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले हफ्ते रुपया 92 पैसे टूटा था और मार्च महीने के पहले हफ्ते के पहले दिन भी रुपये में गिरावट जारी रही।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार की शुरूआत में घरेलू मुद्रा 73.76 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। यह स्तर इसके पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे नीचे रहा। गत सप्ताहांत शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की ताकत को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत गिरकर 90.84 अंक पर रहा।
रिलायंस सिक्युरिटीज ने अपने एक शोध पत्र में कहा है, ”अमेरिकी डॉलर की कमजोरी से काफी हद तक रुपये की गिरावट को थामने में मदद मिल सकती है लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने पर निकासी का धारणा पर असर पड़ सकता है। नोट में कहा गया है कि ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में सोमवार को मजबूती का रुख रहा इससे भी धारणा में सुधार आ सकता है। इस बीच, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव वैश्विक बाजार में 1.51 प्रतिशत बढ़कर 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व