दाउदपुर/मांझी (सारण)। सोमवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एकमा के कोहड़गढ़ के मृत युवक के चाचा ने मंगलवार को दाउदपुर थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के अनुसार एकमा क्षेत्र के कोहड़गढ़ गांव निवासी रामबाबू राम के पुत्र सूरज कुमार राम अपने बाइक से सोमवार की देर शाम सोनिया गांव से ढलाई का काम कर अपने साथी गणेश राम के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी दाउदपुर चट्टी पर एक वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो को दाउदपुर पुलिस के सहयोग से दाउदपुर एक निजी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान सूरज की मौत हो गई। मृतक सूरज की छपरा में मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। शव को घर ले जाने के क्रम में मृतक के चाचा रमेश राम ने दाउदपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। मालूम हो कि सूरज पांच भाइयो में तीसरा नम्बर था। जो मजदूर का काम करता था दो बड़े भाई गुजरात में काम करते हैं। जबकि दो पढ़ाई करते है। इस घटना के बाद पिता रामबाबू राम व माता सुगंती देवी का रो- रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा