संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रस्ताव आने पर विश्वविद्यालय कैंपस में एनसीसी बटालियन का मुख्यालय तथा फायरिंग रेंज भी बनाया जाएगा।उक्त बातें जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने बुधवार को लोक नायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में चल रहे एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के पांचवें एवं अंतिम दिन कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कही। बताते चले कि एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन 240 कैडेटों ने फायरिंग प्रैक्टिस ने भाग लिया । 240 कैडेटों में 202 पुरुष कैडेट तथा 38 महिला कैडेटो ने निर्धारित राउंड फायर किया। फायरिंग रेंज पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारुक अली ने इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि जेपी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में रखा जाएगा। प्रस्ताव आने पर विश्वविद्यालय कैंपस में एनसीसी बटालियन का मुख्यालय तथा फायरिंग रेंज भी बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि महिला तथा पुरुष कैडेटों में से एक-एक कैडेट को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा। कुलपति का स्वागत करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सरबजीत सिंह तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने कहा कि कुलपति के एनसीसी के प्रति सकारात्मक पहल से एनसीसी सारण मंडल में मजबूत स्थिति में होगा । एनसीसी कैडेटों को फायर फाइटिंग टीम ने आग बुझाने के गुर सिखाए।कैडेटो ने गैस सिलेंडर से आग लगने की स्थिति में सावधानियों को सिखा। फायर फाइटिंग टीम के सदस्यों में जिला अग्निशमन पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह , मोहम्मद सरोज खान , राजेश कुमार प्रधान , रामानुज प्रसाद आदि थे। वही फायरिंग को सफल बनाने में कैप्टन शकील अहमद आता , कैप्टन विश्वामित्र पांडेय, लेफ्टिनेंट संजय कुमार , सेकंड अफसर राकेश कुमार , सूबेदार मेजर नीर बहादुर गुरुंग तथा सीनियर कैडेट सौमिल उपाध्याय , विकास कुमार सिंह एवं अन्य थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा