- 8 मार्च से 20 मार्च तक स्कूलों में चलेगा नामांकन अभियान
- ’’प्रवेषोत्सव’के रुप में चलेगा अभियान
- स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर जीविका और आईसीडीएस की रहेगी विषेष भूमिका
- नामांकन के समय बच्चों का चंदन-टीका लगाकर किया जाएगा स्वागत
- बच्चों के अभिभावकों का भी होगा अभिनंदन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की बैठक में आगामी सत्र के लिए प्रथम वर्ग से लेकर आठवे वर्ग तक एवं नवम वर्ग में नामांकन के लिए अभियान चलाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विभाग से प्राप्त निर्देशों से उपस्थित सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि पूरी तरह से उत्सव के माहौल में नामांकन के लिए अभियान चलायी जाय ताकि छः वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने वाला कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं रहे। इस अभियान में जीविका दीदीयों एवं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का पूर्ण सहयोग आपेक्षित है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय शिक्षा समिति की भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय पूर्व शिक्षा आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित होते है जहाँ तीन से छः वर्ष तक के बच्चों की उपस्थिति रहती है। छः वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी बच्चों को सेविका के माध्यम से निकट के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों से भी बात करके बच्चों का नामांकन कराया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कोविड काल में बहुत से निजी विद्यालय बंद हुए हैं वहाँ के बच्चों का भी सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा जिसकी आयु 14 वर्ष तक है शिक्षा से वंचित नहीं रहे। अगर बच्चा निजी विद्यालय में पढ़ रहा है तो वह वहीं पढ़ेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए प्राथमिक विद्यालय के पोषक क्षेत्र से लेकर जिला स्तर तक जागरुकता अभियान भी चलायी जाएगी जिसमें प्रभात फेरी, साइकिल रैली, वैनर-पोस्टर, कला जत्था को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन के लिए जागरुकता कार्यक्रम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को सभी विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा 9 मार्च को सभी विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित कर सभी लोगों की भूमिका और जबाबदेही सुनिश्चि की जाएगी। इस तरह प्रखंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे जिसमें जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होकर लोगों को संबोधित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ’’खुश्बू है हर फुल में हर बच्चा स्कूल में स्लोगन के साथ नामांकन अभियान को सफल बनाना है। जिसके लिए हर स्तर पर पदाधिकारियों की जबाबदेही तय की जाएगी। प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस आशय का घोषणा पत्र देंगे कि उनके प्रखंड में अब कोई बच्चा अनामांकित नहीं है। यह घोषणा पत्र हर हाल में 22 मार्च तक उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा स्कूलवार एवं वर्गवार नामांकन संबंधी प्रतिवेदन देने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ समग्र शिक्षा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा