अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के खोरीपाकर गोविन्द क्रीड़ा मैदान में चैलेंज कप मैच का आयोजन हुआ। गुरुवार को खोरी पाकर गोविंद जूनियर बनाम सीनियर के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खोरी पाकर गोविंद के जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 145 रन का स्कोर खड़ा किया।इसके जबाब में खोरीपाकर सीनियर ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर टीम के मुकुल कुमार को दिया गया।मैच का विधिवत उद्घाटन पूर्व प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया। समाजसेवी पूर्व एचएम तारकेश्वरी कुमारी,व पूर्व एचएम निर्मला कुमारी जीते खिलाड़ियों को विजयी कप प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया । इस दौरान समाजसेवी प्रोफेसर देवेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द व खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है। खेल और स्पोर्ट्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लग्न सिखाते हैं। इस मौके पर शिक्षक प्रभात सिंह, शिक्षक नीरज शर्मा, सकलदीप सिंह, गोपाल सिंह, महेश राय, संजय प्रसाद,मनोज सिंह, सुदामा प्रसाद,मनोज सिंह, चंदन सिंह,मुख्य रूप से शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा