पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में गुरुवार को बिहार सरकार द्वारा घोषित छात्रों के विशेष नामांकन अभियान की सफलता को लेकर सभी प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने किया।बैठक में बीते वर्ष में कोरोना काल में शिक्षा से वंचित अनामांकित छात्रों को विद्यालय में विशेष नामांकित अभियान की शुरुआत पर ध्यान देने की बात बताई।कोरोना महामारी के दौरान छात्रों का बिद्यालय में नामांकन नही होने से हजारो छात्र विद्यालय से बाहर रह गए है।एक भी बच्चा विधालय में नामांकन से छूटे नही इसके लिए हर शिक्षक ,टोला सेवक,बिकाश मित्र,शिक्षा समिति,जन प्रतिनिधियो को इस अभियान में जोड़ कर सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया है।शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी ने बताया कि नामांकन अभियान आठ फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा,आठ को प्रभात फेरी कर क्षेत्र के प्रचार प्रसार करनी है,नौ को शिक्षा समिति के साथ बैठक कर अभियान की सफलता पर चर्चा करने की बात कही।उक्त बैठक में शिक्षक नेता संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकुल सिंह, गोपाल तिवारी,रीता कुमारी,प्रतिमा कुमारी,अमृता कुमारी आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी