संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
छपरा (सारण)। शुक्रवार को छात्र संगठन आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कैंपस में छात्र हित के मुद्दों सहित अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। उनकी मांगों में विश्वविद्यालय प्रशासन पेट परीक्षा लेने की तिथि की घोषणा ,स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 2021 नामांकन प्रथम मेघा सूची एवं द्वितीय मेघा सूची में आरक्षण नीति का पालन नहीं हुआ है। जांच कमेटी गठित कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाए। छात्र -छात्रा को न्याय दिलाया जाए। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020- 2021 मैं सीट बढ़ोतरी के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जाए। साथ ही राज्य सरकार के सीट बढ़ोतरी के प्रत्याशा में जितने भी छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित हो गए हैं। उनका नामांकन, दिव्यांग छात्र -छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन में 5% आरक्षण का लाभ, दृष्टि दिव्यांग छात्रों के लिए एक्सेसिबल लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए एवम दृष्टि दिव्यांग छात्रों को एक्सेसिबल टीचिंग मटेरियल उपलब्ध कराना, गंगा सिंह विधि महाविद्यालय में विधि विषय में नामांकन प्रारंभ कराना ,भोजपुरी विषय एवं समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई, पीजीआरसी की बैठक प्रत्येक माह में हो, विश्वविद्यालय स्थित ओबीसी हॉस्टल को स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के छात्रों आवंटित कराने के साथ ही राजेंद्र महाविद्यालय के हॉस्टल को छात्रों को देना एवं अन्य मांगे मुख्य रूप से शामिल थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक मनीष पांडे मिंटू, विवेक कुमार विजय, अर्पित राज गोलू, परमजीत कुमार सिंह, संयोजक प्रमेन्द्र सिंह कुशवाहा विशाल सिंह, गोलू कुमार, अमरेश सिंह राजपूत, गुलशन यादव, रुपेश यादव, सौरभ सिंह, गोलू, सूरज सिंह, शिवानी पांडे, रिशु राज, नमिता, शिवनाथ सिंह, विकाश सिंह सेंगर समेत तीनो जिले के कार्यकर्ता उपस्थित है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी