प्रो. संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रविवार को मंज़र र छपरा में एआईएसएफ सारण जिला परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार यादव ने की। बैठक का प्रमुख एजेंडा आगामी 19 -22 मार्च को सारण प्रमंडल के सिवान जिले में आयोजित होने वाले एआईएसएफ की 32 वां राज्य सम्मेलन तथा राज्य सम्मेलन को लेकर कोष संग्रह करने संबंधित विभिन्न पहलुओं पर था। संगठन के जिला सचिव अमित नयन ने संबोधित करते हुए कहा कि एआईएसएफ अपने स्थापना काल से ही हक एवं अधिकार के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि सिवान जिले में आयोजित होने वाले एआईएसएफ के 32 वें राज्य सम्मेलन में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार 19 मार्च को आम सभा के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे ।बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, किरण सागर(उपाध्यक्ष), अभय कुमार चौबे (उपाध्यक्ष), विश्वजीत कुमार सिंह (सह सचिव), कोषाध्यक्ष अंकुश पाठक, राहुल कुमार, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा