- गाँव की बेटियां माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों को घर के सदस्यों के बीच रखें अपनी बात: डॉ किरण ओझा
- माहवारी के दिनों में सभी महिलाएं अपनी स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान: शिक्षिका नेहा सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक “पीरियड्स टॉक” कार्यक्रम का आयोजन शहर के रिबेल स्पोकन इंग्लिश संस्थान में किया गया। इस अवसर पर किशोरियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, डॉ शर्मिला आनंद, शिक्षिका नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मिट्टी के दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि संस्थानो में किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से सामाजिक बल मिलता है। किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए। डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि माहवारी स्वच्छता अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। यह बेहतर कार्यक्रम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका नेहा सिंह ने कहा कि माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों को आज खुल कर बात करना जरूरी है और माहवारी स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है ।
एंजल द हेल्पिंग हैंड्स गाँव मे बेटियों को माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ने की करेगी कोशिश
कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था की प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था गाँव-गाँव से बेटियों को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास करेगी। संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके खास दिनों में होने वाली परेशानियों को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बताते रहती है। इसी कड़ी में एंजल पैड बैंक की शुरुआत की गई थी। पैड बैंक का संचालन जायका द्वारा किया जाता है। कोरोना के कारण पैड बैंक को कुछ समय के लिए रोका गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की मील, सृष्टि, अदिति, अंशु, साक्षी, अनुश्री,जीनत, खुशी, डॉली, श्रुति, रंजना, स्मिता, इंदु, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा