- उद्धघाटन मैच को भागवतपुर की टीम ने 8 रनों से जीता
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मुरलीपुर गांव में स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट टी-20 मिनी टूर्नामेंट का प्रथम लिग मैच शनिवार की रात्रि में भागवतपुर व शाहनेवाजपुर टीम के बीच खेला गया। प्रथम लीग मिनी मैच का उद्घाटन तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का सम्बंध है, खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलनी चाहिए। खेल में जीत हार लगी रहती है, उससे निराश होने की जरूरत नहीं है। वही तरैया मुखिया प्रतिनिधि विनोद माझी ने टॉस कराकर खेल का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि शांतिपूर्ण तरीके से क्रिकेट खेले एवं एक दूसरे का सहयोग करें। टॉस जीतकर भागवतपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 81 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहनेवाजपुर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 73 रनों पर ही सिमट कर रह गई। इस प्रकार भागवतपुर की टीम ने 8 रनों से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के सोनू कुमार को दीवाल घड़ी दिया गया। मौके पर कमेंटेटर अनिल बिहारी, आयोजक राजा कुमार, मयंक कुमार, मनीष कुमार, धनराज कुमार, दीपू शर्मा, कौशल कुमार, आनंद कुमार, समेत सैकड़ों खेल प्रेमी व दर्शक उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि