राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के कोरेयां पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा के प्रांगण में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ ही प्रवेशोत्सव के तहत विद्यालय की शिक्षिका एवं छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से अपनी- अपनी कला के माध्यम से शिक्षा के प्रति अपने भावनाओं को प्रकट किया। वही संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय खैरा के समन्वयक विजेंद्र कुमार विजय ने बताया कि शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा विद्यालय से बाहर के बच्चों के लिए उम्र सापेक्ष दक्षता के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन से यानी 8 मार्च से नामांकन अभियान 20 मार्च तक एक पर्व की तरह मनाने के लिए आदेशित किया गया। एक भी बच्चा छूटे ना, खुशबू है हर फूल में हर बच्चा स्कूल में के अनेक नारों के साथ नामांकन पखवारा चलाना है। कोविड-19 के तहत कई छात्र- छात्राएं माता पिता के साथ प्रवासी के रूप में अपने गृह प्रखंड में आ गए है इन सब को ध्यान में रखकर नामांकन अभियान चलाया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहा छपरा की प्रवेश उत्सव को प्रभात फेरी के द्वारा बैनर पोस्टर के साथ निकाला गया। उक्त अवसर पर संजना कुमारी, मधु कुमारी, अंजली कुमारी, रचना कुमारी, पिंकी कुमारी, राधा कुमारी, श्वेता कुमारी, चंदा कुमारी, शिक्षिका अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, गीता, रेनू देवी, राजेश्वर राय, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन