संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। दुमदुमा हनुमान मंदिर परिसर में नव-निर्मित मंदिर में तीन दिवसीय शिव- लिंग प्राण- प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश-यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे 501 कलश के साथ सरयू नदी के मांझी रामघाट पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने विधिवत जल-भरी की। उसके बाद नंदपुर, पटखौली, अलियासपुर, बनवार सिसवां, दाउदपुर होते हुए अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। उसके बाद विद्वान आचार्यों के देख-रेख में यज्ञ की आगे की विधि शुरू हुई। कलश यात्रा में बैंड-बाजे के साथ रंग-बिरंगे परिधान में श्रद्धालु काफी भक्ति-भावना से परिपूर्ण एवं काफी आकर्षक लग रहे थे। शिव-लिंग प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ 11 मार्च को भव्य आरती, हवन व भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। यज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों के सहयोग से आयोजित किया गया है। 10 मार्च को अधिवास होगा जबकि 11 मार्च को प्राण प्रतिष्ठान आचार्य त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी