राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (वीरेंद्र कुमार यादव/ प्रो. ए. के. सिंह सेंगर)। भोजपुरी भारती साहित्यिक सांस्कृतिक मंच द्वारा लहलादपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ढोढ़ स्थान, जनता बाजार मंदिर परिसर में कवि सम्मेलन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फगुनहट’ का आयोजन बुधवार की दोपहर दो बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई नामचीन कवियों के अलावा लोक गायक रामेश्वर गोप के होली गीतों, सोनम मिश्रा की टीम भाव-नृत्य व राजेश प्रसाद की टीम द्वारा नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सारण स्नातक विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव व एकमा विधायक श्रीकांत यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता व कवि अभिषेक भोजपुरिया व अध्यक्ष मुंगालल शास्त्री ने बताया कि विशिष्ठ अतिथियों में शिक्षाविद डॉ. लालबाबू यादव, अनिल कुमार सिंह (प्रखंड प्रमुख लहलादपुर), रामाशीष राय (पूर्व प्रमुख), श्रीमती कमला कुमारी (बीडीओ लहलादपुर), संतोष कुमार (थानाध्यक्ष, जनता बाजार), ई. जयप्रकाश सिंह, जमादार राय, रवीन्द्र राय, मदन राय, राकेश कुमार साह मौजूद रहेंगे।
वहीं कवि सम्मेलन में आने वाले कवियों में छपरा के अलावा दिल्ली से संतोष पटेल, इरशाद खान सिकंदर, अमरेन्द्र आर्य संतोष यादव, गोरखपुर से सुभाष चन्द्र यादव, चम्पारण से डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, बक्सर से एचएन शर्मा हेहर, मुजफ्फरपुर से कुमार विरल, सिवान से जीतेन्द्र वर्मा समेत गोपालगंज, बलिया आदि जगहों से एक से बढ कर एक कवि शिरकत करेंगे। बताया गया है कि इस कार्यक्रम के संयोजक फिल्म अभिनेता व कवि अभिषेक भोजपुरिया व अध्यक्ष मुंगालल शास्त्री हैं। सह संयोजक कुमार रंजु, अजीत कुमार कुशवाहा हैं। वहीं महत्वपूर्ण सहभागिता क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों के अलावा नंदकिशोर कुशवाहा, रामराज कुशवाहा, कामेश्वर प्रसाद, दिनेश राम, सुरेश कुमार आदि की है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग भोजपुरी जन जागरण अभियान कर रहा है, जो भोजपुरी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए अनवरत आंदोलन करते हुए सरकार से मांग कर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा