राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। ए एच अंसारी, मण्डल अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, वाराणसी मण्डल ने बताया कि एनएफआईआर के जोनल सचिव सह पीआरकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय के निर्देश पर आज दिन में छपरा में पीआरकेएस ने एल के शर्मा के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। गार्ड एवं लोको पायलटों ने पूरे स्टेशन परिसर में रेल प्रशासन के ख़िलाफ नारेबाज़ी की और अपना विरोध जताया। पीआरकेएस का एक प्रतिनिधि मंडल स्टेशन डायरेक्टर से मिलकर अपना मेमोरेंडम सौंपा। रेल प्रशासन गार्ड एवं लोको पायलटों का लाइन बाक्स हटाने का आदेश निर्गत किया है। गार्ड एवं लोको पायलट के लाइन बाक्स हटाये जाने से ड्यूटी के दौरान सुरक्षा प्रभावित होगी और ख़तरा की संभावना बढ़ेगी। क्योंकि लाइन बाक्स में सुरक्षा उपकरण रहते हैं। यथा- पटाखे , टेल लैंप, हाथ बत्ती, नियम की पुस्तकें, हाथ झंडी, ताले, फर्स्ट एड बाक्स, लोको पायलट का मेकेनिकल सुरक्षा किट इत्यादि। इन उपकरणों के नहीं होने से यात्रा के दौरान यात्रियों की जान जोख़िम में पड़ सकती है। रेल प्रशासन लाइन बाक्स हटाकर ट्राली बैग देना चाहती है। जिसमें पटाखों और विस्फोटक उपकरणों को अपने साथ-साथ रनिंग रूम में रखना घातक है।
पीआरकेएस का सुझाव है कि इन संरक्षा उपकरणों को रेल प्रशासन ब्रेकवान और इंजन में रखने की व्यवस्था करे और उसमें ताला लगाये। गार्ड एवं लोको पायलट चेंजिंग प्वाइंट पर गार्ड एवं लोको पायलट इसे टेक ओवर-मेड ओवर करते रहेंगे। जबतक इस तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है , तबतक लाइन बाक्स नहीं हटाया जाय। रेल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे। यह प्रदर्शन पूर्वोत्तर रेलवे स्तर पर किया गया है। वाराणसी मण्डल के छपरा , सिवान , भटनी , बलिया , वाराणसी , गोरखपुर पूर्व तथा मऊ आदि डीजल लाबी में गार्ड और लोको पायलटों ने ज़ोरदार प्रदर्शन पीआरकेएस के बैनर तले किये हैं।
प्रदर्शन में एल के शर्मा , प्रेम नाथ सिंह , एस के श्रीवास्तव, बी के पासवान , अमिताभ गौतम, उपेंद्र कुमार, के पी सिंह, जयप्रकाश, अश्विनी कुमार, एस पी सिंह, दया नाथ प्रसाद, मुरारी प्रसाद, कौशल कुमार, उदय कुमार, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार प्रथम, ए के सिंहा, छोटे लाल यादव, धनेश कुमार सिंह, विवेकानंद, सूर्यकांत, सुनील कुमार प्रथम, राकेश रंजन, आर चौधरी आदि कर्मचारी नेता एवं गार्ड तथा लोको पायलट शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा