विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई की प्रखंड कमिटी परसा का सम्मेलन विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एसएफआई के राज्य अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही दोषपूर्ण नई शिक्षा नीति दो रंगी शिक्षा नीति है, जिसमें अमीरों के बच्चे के लिए अलग स्कूल, कॉलेज की व्यवस्था की बात की गई है, तो गरीबों के लिए अलग। जिसमें मूलभूत सुविधा नदारद होंगे और कारपोरेट के गिरफ्त में होंगे। अतः हम तमाम विद्यार्थियों का आह्वान करते हैं कि आइए हम एकजुट होकर इस संघी शिक्षा नीति के खिलाफ लड़ाई का शंखनाद करें ताकि शिक्षा को बचाया जा सके। छात्र नेता देवेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सहारनपुर मंडल के कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें जंगजू आंदोलन छेड़ने की जरूरत है। ताकि छात्रों के भविष्य को अंधकार में होने से बचाया जा सके। सम्मेलन में यह प्रस्ताव पास किया गया कि जेपीयू में चल रहे स्नातक में सीट वृद्धि की लड़ाई को और तेज करने के लिए परसा के कालेज एवं ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाया जाएगा तथा प्रखंड से लेकर जिला तक चक्काजाम आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया जाएगा। सम्मेलन में सर्वसम्मति से कई सदस्य प्रखंड कमेटी का निर्माण किया गया। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार तथा प्रखंड सचिव विकास कुमार को चुना गया ।प्रखंड उपाध्यक्ष के रूप में सुनील कुमार , पंकज कुमार, सूरज पांडे एवं प्रखंड संयुक्त सचिव के रूप में बादल कुमार, विशाल कुमार, कादिर खान, वीरू कुमार चुने गये। कमिटी सदस्य के रूप में एमडी सरफराज, अहमद, सोनेलाल राय, पवन कुमार, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित, राहुल, विक्की, रंजीत, एमडी इमरान, राम पुकार आदि चुने गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी