पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पीएचसी में हर महीने के 9 तारीख को लगने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनंत नारायण कश्यप के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र की पांच दर्जन गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। मौके पर डॉ एस के विद्यार्थी, डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ आशीफ इकबाल,बीएमसी कुमुद रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच में सहयोग किया। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, विडाल, यूरिन, वीडीआरएल, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को उचित व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। गर्भवती महिलाओं को वे वजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कहा गया कि अगर बाहर निकलना आवश्यक होता है तब अच्छे से मास्क पहन कर निकले। कोरोना से बचाव के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर महिलाओं ने पीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन नही रहने पर नाराजगी जताई। मौके पर एनएनम फूल कुमारी देवी,रीता देवी,माधुरी देवी,सीता,पुनम कुमारी, जीएनएम पुजा मणी मौजूद थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा