पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार राज्य सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता मधेपुरा से कांस्य पदक एवं ट्रॉफी लेकर लौटी सारण महिला टीम का मशरख जंक्शन पर भव्य स्वागत जिला हैंडबॉल संघ द्वारा किया गया। थानाध्यक्ष मशरक रत्नेश कुमार वर्मा , प्रखण्ड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह ने जिला हैंडबॉल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह के साथ खिलाड़ियो , प्रशिक्षक एवं टीम मैनेजर को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिला स्वागत कर बधाई दी। थानाध्यक्ष एवं मुखिया संघ के प्रतिनिधि ने खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व महिला दिवस पर सारण के लिए हैंडबॉल की यह जीत और पदक नायाब तोहफा है । मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि गांव की लड़कियां खेल के माध्यम से गांव का नाम रौशन कर रही है इन्होंने दिखा दिया कि गांव की लड़कियां शहरों से कम नहीं है। जिसका प्रतिफल सुखद रहा कि ट्रॉफी रजत पदक प्राप्त किया गया है उन्होंने,भी खिलाड़ियों से कहां कि आप कोशिश जारी रखें और अगले खेल में और आगे जाएं।सीनियर महिला सारण टीम ने कैप्टेन राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी , कोच अभिषेक कुमार सिंह और टीम मैनेजर आकाश कुमार के नेतृत्व में कांस्य पदक प्राप्त कर गौरवान्वित किया। टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि ने मैच के दौरान सर्वाधिक गोल किया जबकि राष्ट्रीय खिलाड़ी रिया , पल्लवी , अंजली, मुस्कान, तृप्ति , गोलकीपर रीना एवं पुष्पा, नेहा, मधु, सरिता को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, सिकंदर कुमार , मशरख रेलवे जीआरपी प्रभारी , रंजन सोनी, शिक्षक प्रभातचन्द्र भूषण , महेश पोद्दार, विजय कृष्ण त्रिपाठी सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। खिलाड़ियो के बेहतर प्रदर्शन पर जिला संघ के संरक्षक मुखिया अजीत सिंह,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह,करणी सेना से सरोज सिंह, शिक्षक नेता संतोष सिंह सहित अन्य ने बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा