पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में हर साल की तरह महाशिवरात्रि पर्व को लेकर 24 घंटे के शिवयाम के लिए भव्य कलशयात्रा निकली जो गांव के मुख्य मांगों से गुजरती हुई घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंची और आचार्य पंडित वीरेंद्र तिवारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर जल बोझी का कार्यक्रम पूरा कराया गया जिसमें पुजा पर बैठे त्रिपुरारी तिवारी ने पत्नी के साथ विधि विधान कराया। जहां से फिर मंदिर परिसर में लाकर 24 घंटे की अखंड शिवयाम की शुरुआत की गई। जो महाशिवरात्रि के शाम में विधिवत् पूजा अर्चना कर हवन पूजन कर समाप्त होगी। मौके पर मशरक प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, जटाधारी राय,मोगल राय, मुन्ना मांझी, पूर्व मुखिया भरत प्रसाद,भोला राय,मालिक राय, बच्चा राय मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा