श्रीनगर, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोपोर में हुए एक एनकाउंटर में पुलिस ने आतंकी संगठन अलबदर के सरगना गनी ख्वाजा को मार गिराया है। आईजीपी विजय कुमार ने इसे बड़ी सफलता बताया है। सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद भी बरामद की है। इलाके में सर्च अभियान अभी जारी है। सोपोर के तुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा था। दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच खूंखार आतंकी मारा गया। बाद में उसकी पहचान गनी ख्वाजा के रूप में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बारामुला जिले के तुज्जर इलाके के शेरपोरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने फिर जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और घटनास्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व