राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को मुजफ्फरपुर के रेल एसपी अशोक कुमार ने छपरा जंक्शन तथा छपरा कचहरी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कांडों की समीक्षा की तथा लंबित पड़े कांड को जल्द निष्पादित करने के निर्देश थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को दिए.वही ट्रेनों में रात्रि गस्ती को लेकर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती करने की बात कही। होली, त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक जीआरपी पुलिस की तैनाती की जाएगी। कहीं से भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। वही सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
नए इंस्पेक्टर के पद पर हेमंत कुमार ने छपरा जं पर किया योगदान।
छपरा जंक्शन के इंस्पेक्टर के पद पर मंगलवार को हेमंत कुमार ने योगदान दिया.इससे पहले कमल किशोर सिंह पदस्थापित थे। जो अब तबादले के बाद नरकटियागंज चले गए हैं। योगदान देने के बाद उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण,नशा खुरानी गिरोह, ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि गस्ती पर विशेष नजर रहेगी। वहीं अभी होली का त्यौहार नजदीक है। इस मद्देनजर शराब तस्कर पर पैनी नजर रहेगी.वही सादे लिबास में पुलिसकर्मी ट्रेनों में तैनात होंगे। पुलिस फरार अ


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी