पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के राजापट्टी में अवस्थित सुनैना एच पी गैस एजेंसी के सामने खड़ी मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर उसमें रखें एक लाख अस्सी हज़ार चोरी का मामला सामने आया है। मामले में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी अविनाश कुमार पिता-विरेन्द्र सिंह ने बताया कि वे अपने बड़े पापा दिनानाथ सिंह के साथ मशरक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से बचत खाता से एक लाख अस्सी हज़ार रूपए निकालकर घर के चल दिए रास्ते में राजापट्टी में गैस एजेंसी पर नया गैस कनेक्शन के लिए मोटरसाइकिल कैम्पस में लगाकर अंदर गये ,वापस जब कनेक्शन लेकर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ रूपये गायब हो गए थे।गैस एजेंसी में लगें सीसीटीवी कैमरे में जब देखा गया तों मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ रूपये निकाल रहें हैं। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा