एकमा (सारण)। नगर पंचायत के हंसराजपुर में बुधवार को नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा के लिए विशाल शोभा व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हंसराजपुर के रामजानकी मंदिर से निकली शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, युवतियां व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने ताजपुर फुलवरिया स्थित सरयू-घघरा नदी के घाट पर पहुंच कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। हंसराजपुर मंदिर परिसर में पहुंचने से पहले यह शोभा यात्रा एकमा नगर पंचायत बाजार के ब्लॉक रोड, बाजार व मांझी रोड होकर राम जानकी मंदिर तक पहुंची। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु हर हर महादेव, जय श्री राम आदि के नारे लगाते रहे। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट भी शामिल रहे। शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकली। कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने शर्बत आदि का प्रबंध किया। उल्लेखनीय है कि हंसराजपुर गांव के रामजानकी मंदिर में रुद्र महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का शुभारंभ महाशिवरात्रि के दिन से होगा। महायज्ञ वृंदावन से पधारे आचार्य सरस जी महाराज के नेतृत्व में होगा। इस दौरान शिव महापुराण कथावाचन स्वामी सरस जी महाराज करेंगे। यह रुद्र महायज्ञ 18 मार्च को विशाल भंडारे के साथ होगा। कलश यात्रा में यज्ञ प्रबंधक रंजीत सिंह, सुधीर सिंह उर्फ बचूलाल सिंह, राकेश सिंह, रजनीश सिंह, संजय कुशवाहा, कल्लू सिंह, विक्की कुमार, बिट्टू सिंह समेत हंसराजपुर व आसपास के ग्रामीण शामिल थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी