छपरा (प्रो. ए. के. सिंह सेंगर/संजय पांडेय)। सारण जिले के मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव निवासी आईपीएस पाण्डेय नीरज नयन को पश्चिम बंगाल के डीजीपी पद पर पदोन्नति मिली है। आईजीपी से डीजीपी बने सारण के लाल शीतलपुर निवासी को इस पद पर पदोन्नति से संबंधित शासनादेश जारी होने के बाद सारण जिले में खुशी की लहर है। जैसे ही अध्यादेश जारी हुआ वैसे ही बधाई देने वाले लोगों का सिलसिला शुरु हो गया। बधाई देने वाले लोगों में मुबारकपुर गांव निवासी व पश्चिम बंगाल के उद्योगपति सह समाजसेेेवी धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा मांझी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, विभूति नारायण तिवारी, गौरव सिंह किशन, अनिल सिंह, संत सिंह, वीरेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सत्यनारायण पांडेय, अमित सिंह, प्रो. राजगृह सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, ब्यास मिश्र, समाजसेेेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, के के सिंह सेंगर, वीरेन्द्र यादव, मनोरंजन पाठक, प्रो. अजीत कुमार सिंह, राकेश सिंह, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, मांझी विधायक डॉ. सत्येंद्र यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, आईपीएस अधिकारी व आईजी पुलिस के रुप में शिमला में तैनात सारण के टेघरा गांव निवासी जयप्रकाश सिंह, मुबारकपुर गांव निवासी व आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह, भजौना-नचाप पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह, डीलर मदन गोपाल सिंह आदि के अलावा सारण स्थानीय निकाय से एमएलसी पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे सारण ही नहीं बल्कि बिहार प्रदेश के लिए गौरव बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि वह कुशल पदाधिकारी के नाम से जाने जाते रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुखिया कमलेश द्विवेदी, पूर्व मुखिया गोरख प्रसाद आदि ने भी बधाई दी है। श्री द्विवेदी के अनुसार मांझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के शीतलपुर गांव के निवासी नीरज नयन पांडेय को चुनाव आयोग द्वारा कुशल कार्य को देखते हुए आईजीपी से पश्चिम बंगाल के डीजीपी बनाएं जाने पर सारण जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री द्विवेदी ने दूरभाष पर बताया कि यह बहुत ही गौरव की बात है। आजादी के बाद ऐसा कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में ऐसे ओहदे पर कोई नहीं पहुंचा था।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद