तरैया (सारण)। प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में स्थापित शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर अखण्ड अष्टयाम को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान शाहनेवाजपुर गांव स्थित ब्रिटिश कालीन शिव मंदिर एवं तरैया बाजार के ठाकुरबाड़ी स्थित विशाल शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजित अखण्ड अष्टयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पीले परिधानों में शामिल सैकड़ों महिलाएं अपने हाथों में कलश लेकर चल रही थी। बैंड बाजे और घोड़े हाथियों के साथ निकली यह कलश यात्रा तरैया एसएच-73 के रास्ते शाहनेवाजपुर गांव स्थित टँगरिया बाबा के बगीचे में पहुची। जहां प्रसिद्ध आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बगीचे में स्थित कुएँ से कलश में पवित्र जल भरने के बाद सभी लोग वापस मंदिर स्थल पहुंचे और निर्धारित स्थानों पर कलश स्थापित किया गया। इसके साथ हीं 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ हो गया। वहीं पचरौड़ पंचायत के टिकमपुर गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में भी 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ हो गया है। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं के साथ मुख्य रूप से काशीनाथ सिंह, पूर्व बीडीसी मनोज राय, रामजन्म राय, पूर्व मुखिया आशा गुप्ता, जितेंद्र कुमार, बिनोद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, दीपनारायण सिंह, तेजनारायण सिंह, शिवशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सुजीत सिंह, मनोज सिंह, वीरेश सिंह, चंद्रदेव सिंह, समेत सैकड़ों लोग कलश यात्रा में शामिल हुए थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी