- यहां भक्तों के ऊपर बाबा की बरसती है कृपा
- महाशिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में तैैयारियां पूरी
छपरा (प्रो. ए. के. सिंह/अमित कुमार)। एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवालय काफी भक्तों की आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि भक्तों की आस्था व विश्वास का केंद्र बन चुके इस शिवालय में जो भी श्रद्धालु भक्त पहुंचकर सच्चे मन से नतमस्तक होकर पूजा-अर्चना करते हैं। मंदिर में विरजमान भोले बाबा के शिवलिंग की कृपा उस पर बरसती है और उसे अभीष्ट की प्राप्ति होती है। मंदिर में स्थापित विशिष्ट तरह के शिवलिंग पर अभिषेक हेतु यहां वैसे तो हर दिन भीड़ लगती है। परन्तु महाशिवरात्रि व सावन के महीने में काफी भीड़ उमड़ती है। सप्ताह के हर सोमवार के अलावा अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं द्वारा इस शिवालय परिसर में शिव चर्चा का आयोजन किया जाता है। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर गुरुवार को अभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए इस बार भी साफ-सफाई सहित अन्य तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीडीओ डा. कुंदन बताते हैं कि इस शिवालय का निर्माण व उसमें शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा अपनी मन्नत पूरी होने पर लगभग एक दशक पूर्व करायी गई थी। इसकी प्राण प्रतिष्ठा दो मई 2004 में की गई थी। इसी शिवालय के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अंचल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय भी स्थापित है। इस शिवालय मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा नागेंद्र मिश्रा बताते हैं कि प्रखंड व अंचल कार्यालयों में विभिन्न कामों से पहुंचने वाले लोगों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के द्वारा भी अपनी मन्नत पूरी होने पर इस शिवालय में आस्था व विश्वास के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। स्थानीय निवासियों के द्वारा भी पूजा अर्चना हेतु तांता लगा रहता है। वहीं डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद मुन्ना, विजय शंकर प्रसाद, प्रो. अजीत कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, संजय तिवारी, अवधेश यादव, राजेश यादव, रुचि सिंह आदि का कहना है कि अब इन दिनों शादी विवाह जैसे मांगलिक अनुष्ठान भी इस मंदिर परिसर में आयोजित होने लगे हैं। इस प्रकार यह शिवालय काफी दूर-दूर तक जागृत व मन्नत पूरी करने वाले शिवालय के रूप में सुविख्यात होता जा रहा है।
इस बार महाशिवरात्रि पर बन रहा यह विशेष संयोग:
इस बार महाशिवरात्रि विशेष संयोग में पड़ रही है। वैसे तो शिवरात्रि हर माह मनायी जाती है। लेकिन, इस महाशिवरात्रि के दिन विशेष का महत्व होता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना व जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक आदि करने से भोले बाबा प्रसन्न होकर भक्तों के सारे कष्टों को दूर करते हैं। भंडारी बाबा मंदिर रीठ के पुजारी महंत वीरेंद्र पांडेय बताते हैं कि महाशिवरात्रि 2021 पर विशेष संयोग पड़ रहा है। इस बार यह पर्व त्रियोदशी से शुरू होकर चतुर्दशी में भी पड़ रही है। इसका मुहूर्त कुल 23 घंटों का रहेगा। उन्होंने बताया कि नक्षत्र धनिष्ठा येाग 11 मार्च को रात्रि को 09.45 बजे तक रहेगी। इसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा। जो शिवरात्रि के दिन शिव योग अर्थात 09 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा।
महाशिवरात्रि पर इन शिवालयों में तैयारियां पूरी:
इस बार गुरुवार को पड़ने वाले महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड परिसर स्थिति शिवालय के अलावा हुस्सेपुर पंचायत के रीठ गांव स्थित भंडारी बाबा शिवालय मंदिर सहित नचाप, खानपुर, भलुआ, कटोखर, सरयूपार, विशुनपुरा, मोहब्बत नाथ के मठिया, मौज बाबा के मठिया, बरवां, रामपुर विंदालाल, तिलकार, नवादा, एकसार, भरहोपुर, आमडाढ़ी, माने, परसागढ़, हुस्सेपुर, सेंदुआर, पंचुआ, केशरी, फुचटी, माधोपुर, चनचौरा, रसूलपुर, असहनी, गोबरही, ताजपुर, मटियार आदि गांवों में स्थित शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
भंडारी बाबा शिवालय में धार्मिक अनुष्ठान शुरू, मेला आज:
एकमा (सारण)। प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत के भंडारी बाबा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। इस मंदिर परिसर में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ के अलावा महामृत्युंजय पाठ जारी है। एकमा प्रखंड परिसर, बरवां, नचाप, मौज बाबा व मोहब्बत नाथ के मठिया व भंडारी बाबा मंदिर रीठ मंदिर परिसरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर मेरी भी आयोजित होगा। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ा उमड़ेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा