- श्रमजीवी पत्रकार संघ के कमिटी का सर्वसम्मति से किया गया विस्तार
- कई नये पत्रकार सदस्यों को दी गई नई जिम्मेदावारियां
- संगठन के जुड़े तमाम पत्रकारों को अध्यक्ष व महासचिव ने महाशिवरात्री की दी बधाई
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। देश में हो रहे मीडिया पर हमले हो या पत्रकारों की हो रही हत्या, मिल रही धमकी या फिरौती के खिलाफ खिलाफ अपनी अवाज को बुलंद करने को ले सारण जिले में पत्रकार संघ को और धार-दार बनाने को ले सारण जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कमिटी का विस्तार कर दिया गया है। जिसके तहत सर्वसम्मति से संतोष गुप्ता को संघ का अध्यक्ष तो वहीं सच्चिदानन्द ओझा को इसका महासचिव बनाया गया है। इस संघ में मुख्य संरक्षक व मार्गदर्शक डॉ अवनीश अगाध और राजीव रंजन,छपरा को बनाया गया है। संघ द्वारा जारी प्रेस वर्ता के अनुसार मनोज सिंह एकमा, जाकिर अली छपरा, शशिभूषण पांडेय, छपरा, राजीव कुमार गड़खा, मनोज मिश्रा मकेर, अवधेश गुप्ता तरैया, जितेंद्र पांडेय छपरा को उपाध्यक्ष जबकि राजू कुमार सिंह बनियापुर, मंजीव कुमार परसा, प्रवीण शाही भेल्दी, सुरेश सिंह अमनौर को सचिव और नगरा के डॉ शकील अहमद अता को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार से छपरा के कुमार धीरज को अनुशासन समिति का अध्यक्ष, डोरीगंज के श्रीराम तिवारी को पत्रकार कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष जबकि नीरज प्रताप छपरा को जिला संगठन मंत्री और अरुण सिंह अमनौर एवं कृष्णा कुमार गुप्ता बनियापुर को सहायक संगठन सचिव, शिवानुग्रह नारायण सिंह छपरा को संघ का जिला संयोजक और उमेश शर्मा छपरा को सहायक संयोजक पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस बार संघ के मुख्य प्रवक्ता भेल्दी के राजेश उपाध्याय और सहायक प्रवक्ता अरविंद अनुज दरियापुर को बनाया गया है।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कमिटी ये बनाये गये है कार्यकारिणी सदस्य:
आप को अवगत कराते चले की श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कमिटी के गठन के दौरान और बहुत ही विचार विमर्श करने के बाद संघ के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति अपने कुछ नये युवा पत्रकारों को भी संघ में कार्यकारिणी का सदस्य बनाई है जिसमें छपरा से ललन सिंह, मशरक से विक्की बाबा, नगरा से अरुण कुमार, तरैया से राजकिशोर साह, मांझी से संजीव शर्मा, परसा से दीपक कुमार, मढ़ौरा से पंकज कुमार पांडेय, पानापुर से सुभाष सिंह, तरैया से राणाप्रताप सिंह, डोरीगंज से सतेंद्र सिंह, जलालपुर से तीर्थराज शर्मा एवं मलय कुमार, लहलादपुर से अमित कुमार, रसुलपुर से गायक व पत्रकार रामेश्वर गोप सहित अन्य पत्रकारों को इस संघ का सदस्य बनाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा