नगरा (सारण)। प्रखण्ड अन्तर्गत खैरा थाना क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। खैरा मंठ, डुमारी पंचायत के हरिहरपुर, अफौर, खोदाईबाग, आदि जगहों पर स्थापित शिव मंदिरों में जहां शिव भक्तों नें सुबह से ही शिव मंदिरों में कतारबद्ध हो शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थें। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने में महिलाओं की तदात काफी ज्यादा देखी गई। वहीं प्रखण्ड के डुमरी पंचायत के हरिहरपुर गावं में स्थापित प्राचीन शिवमंदिर परिसर में महाशिवरात्री के अवसर पर हर वर्ष की भांति लगने वाले मेले में लोगों का जनसैलाब उमड़ परा। मेले में बच्चों की मनोरंजन के लिए सभी व्यवस्था मौजूद थी। वहीं मेले में सबसे ज्यादा भीड़ परचुन की दूकान व होटलों पर देखी गई जहां बच्चों व महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी मेले का आनन्द उठा रहें थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा