अखिलेश्वर पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। फाल्गुन महाशिवरात्रि को प्रखंड के कुमना स्थित कुंभज ऋषि तपोस्थली पर स्थित बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर मे जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक करने के लिए गुरुवार को सुबह से ही शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर हर महादेव, बम बम भोले, ओम नमः शिवाय के नारों से पूरा कुंभज ऋषि का तपोस्थली गूंज उठा| कुमना स्थित कुम्भज ॠषि तपोस्थली की महत्ता रामचरित मानस मे वर्णित इस चौपाई से समझी जा सकती हैं एक समय त्रेता युग माहीं, शंभु गए कुम्भज ॠषि पाहीं; महाशिवरात्रि को कुंभज ऋषि तपोस्थली पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है। इस महाशिवरात्रि आयोजित मेले मे हजारों की भीड़ देर शाम तक जमी रही। लोगों ने लकड़ी से निर्मित पलंग, ओखल, मुसल, फर्नीचर, मिट्टी के बर्तन, मौसमी फल बेल तथा मीठे की जलेबियों की जमकर खरीददारी की | एक ही दिन में लाखो का व्यवसाय हुआ। स्वयं सेवी संगठनों ने प्याऊ की व्यवस्था की थी वहीं कोपा पुलिस अमन चैन के लिए मुस्तैद थी |वही प्रखंड के सम्होता स्थित पयहारी बाबा मंदिर, देवरिया स्थित शिवालय ,हसुलाही स्थित शिवालय, किशनपुर शिवालय ,मंगोलापुर मठिया शिवालय मिश्रवलिया स्थित जोड़ा मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों पर लोग दुग्ध अभिषेक व जलाभिषेक करने के लिए लम्बी लाईन मे देर शायं तक खड़े थें। सभी ने कोरोना काल के बाद इस महाशिवरात्रि में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर अभीष्ट कामना की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण