राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। श्रीपाल बसंत पंचायत के बनवारी बसंत गांव स्थित देवी मंदिर में दो दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर मिर्जापुर होते हुए आमी स्थित गंगा तट तक पहुंची। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तट से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर पुन: श्रद्धालु उसी मार्ग से समारोह स्थल तक पहुंचे। कलश यात्रा में पारंपरिक वेश-भूषा में सुशोभित महिलाओं समेत दर्जनों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा में भजन व भक्ति गीतों के धुन व जयकारे से सभी श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते नजर आए। पूजा स्थल व यज्ञ मंडप आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। यज्ञ मंडप व पंडाल को भी सुंदर ढंग से सजाया गया। इस आयोजन से गांव वासी काफी उत्साहित है तथा माहौल पूरा भक्तिमय हो गया। गौरतलब है कि आयोजित दो दिवसीय अष्टयाम कीर्तिमान का आयोजन पंचायत के बनवारी बसंत गांव के द्वारा किया गया था । दो दिवसीय भक्ति कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में भक्ति का माहौल व्याप्त होता रहा। इस मौके पर विकास कुमार मांझी, तारकेश्वर मांझी, मोहन मांझी, रंजीत मांझी, हरेंद्र मांझी, राम एकबाल मांझी, संजय पासवान, चन्दन कुमार के अलावा अन्य ग्रामीण का योगदान रहा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा