पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक- सिवान- शीतलपुर एसएच-73 हाइवे सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के मेले में युवक का मोबाईल झपटा मार भाग रहें मोबाईल चोर को स्थानीय लोगों की पिटाई के दौरान बचाते हुए ड्यूटी पर तैनात थाना पुलिस ने बचा कर गिरफ्तार कर लिया। मामला है कि दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में शिव भक्तों की जलाभिषेक करने को भीड़ लगी हुई थी जहां हजारों की संख्या में महिला पुरुष जलाभिषेक को लाइन में लगें थें उसी दौरान एक युवक का स्मार्टफोन मोबाइल झपट्टा मार एक व्यक्ति भागने लगा पीछे से मोबाईल फोन वाले युवक ने उसे गढ़े की ओर ढकेल अपने कब्जे में ले लिया तब लोगों की भीड़ मोबाइल चोर से मारपीट करने लगी तब तक ड्यूटी पर तैनात दारोगा अरविंद कुमार शर्मा ने पुलिस बल की मदद से भीड़ के चुगल से मोबाइल चोर को अपने हवाले ले लिया और पुलिस गश्ती गाड़ी में बन्द कर दिया। लोगों को समझाया और भीड़ को हटाया। गिरफ्तार मोबाइल चोर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सिवान जिले के पुरानी किला निवासी अमरजीत कुमार पिता-जगदीश प्रसाद बताया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण