- जिले के सभी सत्र स्थलों पर होगा टीकाकरण का इंतजाम, प्रशिक्षित कर्मी व चिकित्सक रहेंगे तैनात
राष्ट्रनायक न्यूज।
अररिया (बिहार)। पंचायतीराज संस्था के प्रतिनिधियों को कोरोना का टीका लगाने के लिये शुक्रवार से विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ उनके द्वारा टीका लगाने के लिये प्रेरित किये गये लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसके लिये सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सभी पीएचसी सहित चिह्नित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर विशेष टीकाकरण सत्र का संचालन किया जायेगा। अभियान के तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग जो विभिन्न तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। इसे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
पंचायत प्रतिनिधियों को टीका लगाने का होगा विशेष इंतजाम:
इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण जिले में बीते एक मार्च संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 45 साल से अधिक उम्र के बीमार व्यक्ति व 60 साल से अधिक उम्र के तमाम लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार से पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधि व उनके द्वारा प्रेरित किये गये तमाम चिह्नित आयु वर्ग के लोगों को टीकाकृत किये जाने को लेकर अभियान का संचालन किया जायेगा। इसके लिये सभी सत्र स्थलों पर शुक्रवार को विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा।
टीकाकरण के लिये संबंधित कागजात लाना जरूरी :
कोरोना का टीका लगाने के लिये सत्र स्थल पर पहुंचने वाले तमाम चिह्नित आयु वर्ग के लोगों के लिये साथ में आधार कार्ड व अन्य परिचय पत्र लाना जरूरी होगा। ताकि कोविन पोर्टल पर डेटा वेरिफिकेशन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस संबंध में डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को अपना परिचय पत्र व आधार के साथ अपने इलाज से संबंधित कोई कागजात लाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण सत्र स्थलों प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की गयी है। इसके अलावा हर दो घंटे पर टीकाकरण कार्य की रिपोर्टिंग की जानी है। जिला स्तर पर इसकी जिम्मेदारी जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी को सौंपी गयी है | प्रखंड स्तर पर ये जिम्मेदारी प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकण पदाधिकारी को सौंपी गयी है। डाटा वेरिफिकेशन कार्य में केयर इंडिया की टीम तकनीकी सहयोग करेगी।


More Stories
खसरा और रूबेला से बच्चों को बचाने के लिए चलाया जा रहा है विशेष टीकाकरण अभियान
सुपोषित समाज के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में करें कार्य: डीपीओ
आदर्श ग्राम बरेजा में 20 फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का वितरण